मिर्ज़ापुर माँ विंध्यवासिनी धाम में कल दर्शन पूजन करने आ रहे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में कल शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ दर्शन पूजन करने आ रहे है , सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश लखनऊ से हेलीकॉप्टर से अपराह्न 3:45 बजे विंध्याचल पहुंचेंगे, माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन कर शाम 4:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे , उनकी सुरक्षा के लिए वैसे तो जेड श्रेणी की सुरक्षा रहती है , चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के मिर्ज़ापुर आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा भी कई अधिकारियों को तैनात किया गया है , जिसमे अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, डीआईओएस, बीएसए, ज्येष्ठ खान अधिकारी, एसडीएम सदर, सहित कई अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पूरे कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल को इंचार्ज बनाया गया है ,