मिर्ज़ापुर पालिका द्वारा गंगा घाटों पर जमा शिल्ट को हटाया जा रहा है ताकि दर्शनार्थियों को न हो दिक्कत
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद द्वारा गंगा घाटों पर जमा शिल्ट को हटाई जा रही है ताकि आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह का कोई दिक्कत न होने पाए , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता हटाई जा रही शिल्ट का निरीक्षण करने पहुचे , दरसल गंगा के घटते जलस्तर को देखते हुये पालिका प्रशासन द्वारा घाटों पर शिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है , आज नगर के ओलियर घाट , पक्काघाट एवं दीवानघाट पर जमी शिल्ट की सफाई पालिका कर्मचारियो द्वारा मैन्युअल और पंप मशीन लगाकर सीढ़ियों पर जमी शिल्ट को हटाने का काम कर किया जा रहा है , जिसका निरीक्षण करने पहुचे , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि नगर के घाटो को क्रमवार शिल्ट हटाने का निर्देश दिया गया है , जो पालिका के कर्मचारियो द्वारा किया जा रहा है , शिल्ट ज्यादा जमा होने के कारण कर्मचारियों को साफ करने में अभी तीन से चार दिनों का समय लगेगा ,