मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने विन्ध्य कोरिडोर की सुन्दरता को लेकर डिजाइनरों संग तीन घंटे किया बैठक
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज विन्ध्याचल के मेला कैम्प कार्यालय पर , मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कोरिडोर की सुन्दरता को लेकर प्रदेश के कई डिजाइनरों के साथ लगभग तीन घंटे तक बन्द कमरे में बैठक किया , मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के तकनीशियन व डिजाइनरों जो हैदराबाद , हरियाणा , महाराष्ट्र व यूपी के लखनऊ , प्रयागराज जैसे कई जनपदों से आये डिजाइनरों ने इस बैठक में भाग लेकर विन्ध्य कॉरिडोर को भव्य बनाने के लिए चर्चा हुआ , जिलाधिकारी ने बैठक के बाद बताया कि विन्ध्य कोरिडोर को कितना सुंदर व सुविधा जनक बनाया जा सकता है , इस संदर्भ में कुछ अलग अलग प्रान्तों से डिजाइनरों से विभिन्न प्रकार की बातें हुईं , हमारी प्राथमिकता है विन्ध्य कोरिडोर को भव्य बनाने की , इस बैठक में डिजाइनरों के अलावा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र कुमार , सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार , जेई पीडब्लूडी प्रवीण चौहान , जेई विद्युत रमन चतुर्वेदी व अन्य लोग मौजूद रहे ,