मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने आगामी नवरात्र मेला में मन्दिर के प्रमुख मार्गो पर पांच नये दानपात्र लगाने का दिया निर्देश
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज विन्ध्य विकास परिषद के अध्यक्ष/सदस्यों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी , देश व प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियो की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत कालीखोह मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर सहित विन्ध्याचल मन्दिर व कारीडोर परिसर तथा प्रमुख घाटो पर पर्याप्त मात्रा में स्थायी रूप से सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाकर सुरक्षा हेतु निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा किये जाने पर चर्चा की गयी, जिसमें बताया गया कि 05 प्रमुख गलियो के अलावा दो प्रमुख घाटो तथा दो अष्टभुजा मन्दिर व एक कालीखोह मन्दिर सी0सी0टी0वी0 कैमरा विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा पुलिस अधीक्षक की देखेरख में कराए जाने का निर्णय लिया गया, इसके अतिरिक्त मन्दिर/विन्ध्य विकास परिषद की आय बढ़ाने के लिये भी पुराने दानपात्रो की मरम्मत के साथ ही 05 अतिरिक्त प्रमुख मार्गो पर दानपात्र लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया , जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि माँ विंध्यवासिनी देवी का आनलाइन पूजा पाठ व दर्शन के लिये बेबसाइट बनाकर योग्य पुजारियों के नम्बर व विन्ध्याचल की महिमा के बारे में बेबसाइट पर जानकारी दी जाए ,