मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र में नववर्ष पर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से ₹ 3100/ नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया, थाना हालिया पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर 1.विजय बहादुर सोनकर पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम हलिया थाना हलिया, 2. बृजेश कुमार सोनकर पुत्र मुन्नालाल सोनकर निवासी ग्राम हलिया थाना हलिया, 3. राजू पाल पुत्र रामधनी पाल निवासी ग्राम हलिया थाना हलिया, व 4. कमलेश पुत्र राम मनी निवासी ग्राम हलिया को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की जामा तलाशी से ₹ 3100 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया, इन सभी के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही ,