Advertisement

मिर्ज़ापुर में पदयात्रा के दौरान रास्ते भर जगह जगह हुआ सांसद संजय सिंह का भव्य स्वागत

मिर्ज़ापुर में पदयात्रा के दौरान रास्ते भर जगह जगह हुआ सांसद संजय सिंह का भव्य स्वागत
मिर्ज़ापुर के शहीद उद्यान से आप सांसद संजय सिंह के पदयात्रा रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो, के दौरान जगह जगह सांसद संजय सिंह का भव्य स्वागत हुआ, सांसद संजय सिंह हर हाथ को रोज़गार और आम आदमी को न्याय के अरविंद केजरीवाल के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए निकले है, उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव और अन्याय के मामलों में यूपी शीर्ष पर, दलितों से भेदभाव और आरक्षण में हेरा फेरी कर रही है सरकार, किसी बाबा के फरमान से नहीं, बल्कि बाबा साहब के संविधान से चलेगा देश, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज मिर्जापुर से वाराणसी तक ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ संजय सिंह ने विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन कर शाहिद उद्यान से शुरू किया, वहा से पैदल चलते हुए सिटी क्लब पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान जगह-जगह सांसद संजय सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया, जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र बन गया है, सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है, नौजवान रोजगार मांगता है, तो सरकार पुलिस से पिटवाती है, जेल की सलाखों में डाल देती है, बेरोजगारी चरम पर है, नौजवान परेशान और हताश है, इस सरकार में दलितों पिछड़ों शोषितों और वंचितों पर अन्याय अत्याचार बेतहाशा बढ़ा है, लखनऊ में पासी समाज के एक बुजुर्ग को पेशाब चटवाई गई, रायबरेली में एक दलित युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, और इटावा में पिछड़ा समाज के कथावाचक का सर मुड़वाया गया, ऐसी तमाम घटनाएं उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही है और सरकार मौन रही, बीजेपी सरकार पर आज जमकर गरजे आप सांसद संजय सिंह ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें