मिर्ज़ापुर में जायसवाल क्लब द्वारा आज रविवार को गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए एक नेक पहल की गयी, क्लब की ओर से गरीब व असहाय लोगों को होटल विंध्य रेजीडेंसी में कम्बल वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया, इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब परिवारों को गर्माहट पहुंचाना हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है, मनोज जायसवाल ने जायसवाल क्लब के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में एकता एवं सहानुभूति की भावना को मजबूत करते हैं, कार्यक्रम के दौरान क्लब की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे,
Share: