
मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में आज केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज PPP माॅडल पर स्थापित नवीन सिटी स्कैन का फीता काटकर कर उद्घाटन किया, अनुप्रिया पटेल ने आयोजित समारोह में मेडिकल के छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद वासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से आज एक नई कड़ी जुड़ी है नवीन सिटी स्कैन की सुविधा जो 24 घंटे मरीजो के लिए उपलब्ध रहेगी, जिसका आज शुभारंभ हुआ है, उन्होंने कहा की सिटी स्कैन के लिए आज के हमारे आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में डायग्नोस्टिक का बहुत जोर रहता है क्योंकि ट्रीटमेंट/उपचार भी तभी सही दिशा में आगे बढ़ पाएगा जब डायग्नोस्टिक का सपोर्ट सही रहेगा, इसका लाभ सभी जनपदवासी को 24 घंटे मिलेगी, इसको पी0पी0पी0 माडल पर आपरेट किया जाएगा, आम जनता की स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं में होने वाले खर्च में बड़े स्तर पर बचत होगी ,


