Advertisement

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को योगगुरु द्वारा कराया गया योगाभ्यास

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को योगगुरु द्वारा कराया गया योगाभ्यास
मिर्ज़ापुर के पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में आज पुलिस अधिकरियो व कर्मचारियों को योगगुरु द्वारा योगाभ्यास कराया गया , दरसल आगामी 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड योगाभ्यास कराया जाने की तैयारियों के मद्देनजर वर्तमान में चल रहे योग सप्ताह के अन्तर्गत आज भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सामूहिक रुप से योगाभ्यास कराया गया , भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 21 जून को (YOGA FOR SELF AND SOCIETY) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा , उसी कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर आज पुलिस अधिकरियो व कर्मचारियों को योगगुरु द्वारा योगाभ्यास कराया गया ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel