Advertisement

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन, राजकीय आईटीआई कालेज गैपुरा, व कमला आर्यकन्या पीजी कालेज में योग गुरु ज्वाला सिंह व योगी भोला नाथ ने कराया योग

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन, राजकीय आईटीआई कालेज गैपुरा, व कमला आर्यकन्या पीजी कालेज में योग गुरु ज्वाला सिंह व योगी भोला नाथ ने कराया योग
मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन में जवानों को, राजकीय आईटीआई कालेज गैपुरा में छात्र छात्राओं को, व कमला आर्यकन्या पीजी कालेज में छात्राओ को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के योग गुरु ज्वाला सिंह ने योग कराया , आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जनपद के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं महिला जवानों को राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया, उसके बाद गैपुरा के राजकीय आईटीआई कॉलेज में विभिन्न स्थानों से आए विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराते हुए लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी , इसी तरह से मिर्ज़ापुर के कमला आर्यकन्या पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं को योग गुरु योगी भोला नाथ ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel