
प्रतापगढ़ में एक युवक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की छत पर चढ़ इधर उधर भागने लगा, युवक को ऊपर चढ़ा देख रेलवे स्टेशन पर हड़कम्प मच गया, युवक किसी कीमत पर ट्रेन से नीचे उतरने को राजी नही था, मामले की गम्भीरता को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ टीम ने ओवरहेड लाइन की बिजली आपूर्ति बंद करा काफी मशक्कत के बाद ट्रेन पर चढ़कर युवक को दबोच कर नीचे उतारा, इस दौरान करीब 40 मिंट तक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही, जिसकी वजह से वाराणसी लखनऊ रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, घटना शनिवार की शाम की है,


