
उत्तर प्रदेश में अब ठंड अपना असर दिखाने लगी, प्रदेश के तमाम जिलों में राते सर्द हो रहीं है, पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर अब दिखना शुरू हो गया है, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में रात में पारे का गिरना जारी है, जो अगले तीन से चार दिन तक और बढ़ेगा उसके बाद समान्य होने की संभावना है, मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से प्रदेश में हवाओं का रुख बदला है, यह हवाएं अरब सागर से नमी लेकर आ रही है, इसके असर से यूपी में दोबारा पारे में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा बदलने से इन नमीयुक्त हवाओं के असर से अगले तीन से चार दिनों में रात के पारे में बढ़त देखने को मिलेगी, कोहरा हल्के से मध्यम ही रहेगा, कहीं घने कोहरे का अलर्ट नहीं है, कानपुर लगातार तीसरे दिन सबसे ठंडा रहा, राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन सीजन का सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया। शनिवार को पारा 7.6 डिग्री तक लुढ़क गया, हालांकि, रविवार सुबह से धूप निकली हुई है, पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर आगे भी देखने को मिलेगा,


