
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के नरायनपुर में आज शनिवार की दोपहर में एक स्कूटी सवार महिला स्कूटी अनियंत्रित होने की वजह से सड़क पर गिर गयी, पीछे से आ रही ट्रेलर की चपेट में महिला के आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, लोगो द्वारा बताया गया कि सड़क खराब होने के कारण स्कूटी सहित महिला लड़खड़ाकर गिर गयी, पीछे से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी, घटना नरायनपुर स्थित आलू मिल जमालपुर के पास असज करीब 2:30 बजे के आस पास की है, वाराणसी निवासी अनुराधा गुप्ता अपने देवर कृष्णा गुप्ता के साथ स्कूटी से अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं, सड़क खराब होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, पीछे से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गईं, ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए ट्रेलर को भी अपने कब्जे में लेकर पूरे घटना की जांच में जुट गई ,


