मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र में पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा चौकी के पास से गाँजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र स्व0 अवधनारायण सिंह निवासी गोधना थाना कछवां के मारुति अर्टिगा कार को चेक किया तो गाड़ी में 50 लाख मूल्य के अवैध गांजा बोरे में भरा रख्खा बरामद होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से 04 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया,