मिर्ज़ापुर अदलहाट पुलिस ने तीन फरार गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार किया Posted : 01 January 2025

मिर्ज़ापुर अदलहाट पुलिस ने तीन फरार गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार किया

मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट पुलिस ने फरार चल रहे गैंगेस्टर एक्ट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना अदलहाट पर इन तीनो आरोपियों पर धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम के मामले दर्ज थे, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए, बृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू पुत्र रामअवतार सिंह निवासी नेवादा थाना अदलहाट, 2. जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डब्बल पुत्र रामअवध सिंह निवासी नेवादा थाना अदलहाट, व 3. जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामअधीन सिंह निवासी नेवादा थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों को जेल भेजा ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel