मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माता के दरबार में पहुंचते ही भक्तों के जयकारे गुजमान हुआ पूरा विन्ध्य धाम, देर रात्रि से ही माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालु पहुँचने लगे थे, माता के दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की लम्बी लम्बी कतार लगी रही, हर कोई माँ की एक झलक देखकर अपने नववर्ष की शुरुआत करना चाह रहा था, हर तरफ माँ विन्ध्यवासिनी के जयकारे से पूरा विन्ध्य घाम गूंजता रहा, श्रद्धालु धीरे धीरे कतार से आगे बढ़ते रहे, मां विंध्यवासिनी दरबार में भक्तो के आने वाली भीड़ को देखते हुए, श्रद्धालुओ को दर्शन पूजन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन व पंडा समाज पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली थी ,