
सोनभद्र जनपद के थाना ओबरा क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग वर्क्स में बीते 15 नवंबर को खनन हादसे में सात लोगो की चट्टान खिसकने से दबाकर हुई मौत के मामले जांच के बाद छह नामजद आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया गया है, जिसमे दो पट्टेधारक, व चार पेटीदारों शामिल है, घटना के बाद से सभी लोग गायब बताए जा रहे हैं, पुलिस ने सभी के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट लिया है, खनन हादसे में सात मजदूरो की दबकर मौत हो गयी थी,


