
मिर्ज़ापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में एक माँ ने अपनी छह वर्षीय बेटी को जहर पिलाने के बाद खुद भी पी लिया था, जिनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था, आज इलाज के दौरान दोनों माँ, बेटे की मौत हो गयी, जहर पाइन के बाद दोनों की हालत खराब होने पर परिजन मंडलीय अस्पताल ले गए, जहा से डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था, वहां पर देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है, विवाहिता का पति सूरत में रह कर काम किया करता है, एक सप्ताह पहले ही घर से सूरत गया था, घटना शनिवार दोपहर की है, विन्ध्याचल क्षेत्र के तिलई मौआर गांव निवासी संजना देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी बलेंदर पटेल ने अपनी पुत्री आस्था उम्र 6 वर्ष को दवा के बहाने कीटनाशक दवा पिला दिया था, बाद में स्वयं भी उसे पी लिया था, उसने अपनी बड़ी बेटी अतिस्या उम्र 12 वर्ष को भी पिला रही थी, लेकिन उसने पीने से मना कर दिया था, घटना की खबर लगते ही विवाहिता का पति सूरत से मिर्जापुर के लिए निकल पड़ा है, पुलिस आगे की कार्यवाही पूरा करने के लिए उसके पति का इन्तेजार कर रही है,


