
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पछुआ हवाओं की मौसम में एंट्री से ठंड को बढ़ा दिया है, रविवार को प्रदेश में दिन भर 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं, लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो दिनों में उत्तरी पछुआ हवाओं का असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा, ठंड में बढ़ोतरी आएगी, मंगलवार को सुबह तराई समेत ज्यादातर इलाकों में सुबह शाम हल्के से मध्यम कोहरे का असर दिखाई देगा, अगले दो दिनों में पश्चिमी यूपी में दिन व रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं ,


