
मिर्ज़ापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर आधी रात को सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों के सामानों चेकिंग अभियान चलाया गया, विन्ध्याचल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन व सड़को पर जगह जगह गहन चेकिंग किया, साथ ही पुलिस टीम ने होटलों, गेस्ट हाउसों, ढाबों, अतिथि भवनों तथा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों और पूरे परिसर की गहन चेकिंग की, टीम ने सभी स्थानों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों की पहचान जांच की, सामान की तलाशी ली तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया, इंस्पेक्टर पांडेय ने बताया कि नवरात्रि और त्योहारों के मौसम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ,


