
सोनभद्र जनपद के डाला थाना ओबरा क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स पत्थर खदान में नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर से ऊपर से भारी चट्टान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गयी, तो वही कई अन्य मजदूर घायल हो गए, बताया गया कि पहाड़ी में पत्थर काटते समय अचानक ऊपर से भारी चट्टान नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ी, सूत्रों के अनुसार हादसे के समय 12 से 15 मजदूर मौजूद रहे, बताया गया कि खनन साइट पर नौ कंप्रेशन मशीनों की मदद से मजदूर पत्थर में होल कर रहे थे, उसी दौरान ऊपर की ओर से अचानक बड़ी चट्टान घसक कर नीचे गिर गयी, जिससे वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू कर गया, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में प्रशासन दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, पत्थर खनन करीब दो सौ से ढाई सौ फीट गहरी खाई में किया जा रहा था,


