
मिर्ज़ापुर सहित पूर्वांचल के जिलों में अब धीरे धीरे ठंड पैर पसारने लगा है, दिन की धूप से लोगो को राहत जरूर है, लेकिन रातों को पछुआ हवाओ ने ग़लन बढ़ा दिया है, प्रदेश में अब मौसम पूरी तरह से बदलने लगा है, नवंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, रातों को लोग ठिठुरने लगें है, वही प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अभी तीन से चार दिनों तक यूपी में मौसम ऐसा ही रहने वाला है, अभी कोई बड़ा बदलाव देखने को नही मिलेगा, अगर पछुआ हवाओं का रुख ऐसे ही बना रहा तो अगले सप्ताह से ठंड का असर और बढ़ जाएगा, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने तथा कुछ स्थानों पर 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है, हालांकि दिन में धूप निकलने से शीतलहर का प्रभाव कम हो सकता है, दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहने का अनुमान है ,


