maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर एस0 एन0 पब्लिक स्कूल में बाल दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया Posted : 15 November 2025

मिर्ज़ापुर एस0 एन0 पब्लिक स्कूल में बाल दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

मिर्ज़ापुर जनपद के प्रतिष्ठित एस0 एन0 पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में बच्चो ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया, इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डा0 राजेश सिंह और संध्या सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, उन्होंने छात्रो को बताया कि आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य है, इसलिए बच्चों में समुचित विकास और अनुशासन की जरुरत है, उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु जी बच्चो को असीम प्यार करते थे, इसीलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहकर संबोधित करते थे, उन्होंने यह भी कहा कि बिना कठिन परिश्रम के सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती, परिश्रम के अलावा और कोई रास्ता ही नही है, तो वही स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने ने कहा कि पंडित नेहरु बच्चों से इतना अगाध प्रेम करते थे कि एक बार जापान के बच्चों ने पत्र लिखकर उनसे हाथी की फरमाइश किये उन बच्चों ने कभी हाथी नही देखे थे, बच्चो की फरमाइश को पूरा करने के लिए पंडित नेहरु उन बच्चों के लिए हाथी भिजवाया था, इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel