
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम पर भी दिल्ली ब्लास्ट को देखते हुए हाई अलर्ट पर कर दिया गया है, मंदिर में दर्शन पूजन करने जाने वाले श्रद्धालुओ के प्रसाद का एक्सप्लोसिव डिटेक्टर से जांच की जा रही है, श्रद्धालुओं की गहन चेकिंग के बाद ही उन्हें आगे रवाना किया जा रहा, वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कैंट स्टेशन का पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, यात्रियों से अपील की गई कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे या संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी थानों व इकाइयों को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग एवं फ्रिस्किंग की जाए, लावारिस वस्तुओं जैसे बैग, वाहन आदि की भी विधिवत जांच सुनिश्चित की जाए, डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते (BDS) को लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ,


