
कानपुर देहात के थाना रुरा क्षेत्र के सरगांव में एक बुजुर्ग आटा पीसने कर कारोबार से चक्की लगाया हुआ था, गांव का ही एक किशोर आटा चक्की पर बाजरा पिसवाने के लिए आया था, चल रही चक्की में थोड़ी देर बाद अचानक ब्लास्ट हो गया, चक्की में लगे ढक्कन और आटा पीसने वाले पत्थर टूटकर बिखर गए, पास खड़ा 15 वर्षीय युवक मोहित जो बाजरा पिसवाने के लिए आया था, उसके सिर में लोहे का ढक्कन ब्लास्ट के बाद बिखर कर घुस गया, घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, घटना का लाइव वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ,


