मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के हाजीपुर मंडी से 26/27 दिसम्बर की रात्रि में सीज किये गये 37 ट्रक में से 17 ट्रक को हौसला बुलन्द ट्रक चालकों द्वारा लेकर फरार हो गए थे, ट्रक लेकर भाग जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर 28 दिसम्बर को 07 ट्रक पुलिस ने बरामद किया, आज फिर कार्यवाही करते हुए भागे 04 और ट्रक को बरामद कर लिया, पुलिस द्वारा अब तक कुल 11 ट्रक बरामद कर धारा 303 बीएनएस व 3 प्रिवेन्शन आफ डेमेज टू पब्लिक प्रोप्ट्री एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, आज एक आरोपी नमोनारायण गुप्ता पुत्र लल्लन प्रसाद गुप्ता निवासी जलालपुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा ,