मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सी0एम0 डैश बोर्ड राजस्व व विकास में प्राप्त रैकिंग के अनुसार शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व एवं खनिज विभाग के द्वारा किए गए कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की, बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही विशाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी भदोही, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी मौजूद रहें,