मिर्ज़ापुर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम गोल्हनपुर में 26 जनवरी से राज्य-स्तरीय विशाल कैनवस क्रिकेट महा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है, इस क्रिकेट महा प्रतियोगिता कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायके रमाशंकर सिंह पटेल है, तो वही जनपद के तीन भाजपा विधायक 26 जनवरी को महाक्रिकेट का शुभारम्भ करेंगे, उद्घाटनकर्ता में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल और मझवां विधायिका सुचिस्मिता मौर्य होंगी, तो वही दूसरी तरफ इस क्रिकेट महा प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी द्वारा खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरण कर किया जाएगा, मैच के आयोजक इंस पटेल द्वारा बताया गया कि मैच में सभी खिलाड़ी एक ही यूनिफॉर्म में होने अनिवार्य है, हैट्रिक छक्के और हैट्रिक विकेट पर विशेष पुरस्कार दिया जाएगा, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के खिलाड़ी को बम्पर पुरस्कार दिया जाएगा, तृतीय और चतुर्थ विजेता टीम को भी सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा, विजेता और और उपविजेता टीम के 12-12 सदस्यों को ट्रैक सूट दिया जाएगा, रन-आउट और स्टम्प आउट के फैसले थर्ड अंपायर की सहायता से दिए जाएंगे, नामांकन पत्र में दिए गए 15 खिलाड़ियों के अतिरिक्त किसी भी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं होगी, किसी भी टीम में हारा हुआ खिलाड़ी पाए जाने पर टीम को तत्काल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा , इस मैच में रजिस्टेशन 21 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 25 जनवरी तक होगा, इंट्री फीस 500 रुपये रख्खा गया है, मैच विजेता को 51 हजार का पुरुष्कार, उपविजेता को 25 हजार का पुरुष्कार दिया जाएगा, तो वही मैन आफ द सीरीज को LED टीवी दिया जाएगा ,