maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर ज़िला आपदा व NDRF टीम ने रोपवे आपात स्थिति के लिए किया गया मॉक अभ्यास Posted : 23 January 2025

मिर्ज़ापुर ज़िला आपदा व NDRF टीम ने रोपवे आपात स्थिति के लिए किया गया मॉक अभ्यास

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल अष्टभुजा स्थित रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति में होने पर बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, व NDRF, स्वास्थ्य विभाग, एनoसीoसी, अग्निशमन विभाग सहित अन्य ने अष्टभुजा स्थित रोपवे पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया, इस मॉक अभ्यास को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में NDRF 11वीं बटालियन उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (विo/रा) प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन शिव प्रताप शुक्ल द्वारा तैयार किया गया है, उप कमांडेंट कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम कमांडर यादव कृष्ण कुमार की कुल 28 लोगों कि एन०डी०आर०एफ टीम ने इस संयुक्त मॉक अभ्यास में भाग लिया, इस पूरे मॉक अभ्यास को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत पूर्ण किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर ध्यान दिया गया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel