मिर्जापुर नगर के मेडिकल स्टोर की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने आज छापेमारी किया, इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए, बताया गया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने मेडिकल स्टोर की दुकानों पर नकली, नशीली अधोमानक दवाओं की बिक्री को लेकर चेकिंग अभियान चलाया, चेकिंग के दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सहित कई निजी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए 08 औषधियों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया, ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने बताया कि लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही शटर गिराकर भागे दुकानदारों को चिह्नित कर कार्यवाही की जाएगी ,