maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा और जरगो जलाशय भरने का प्रस्ताव चुनार विधायक का लेटर जारी कर कोई और लूट रहा वाहवाही Posted : 21 January 2025

मिर्ज़ापुर अहरौरा और जरगो जलाशय भरने का प्रस्ताव चुनार विधायक का लेटर जारी कर कोई और लूट रहा वाहवाही

मिर्ज़ापुर चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल द्वारा अपने फेसबुक हैंडिल से जरगो व अहरौरा जलाशय को गंगानदी के पानी से भरने को लेकर एक ट्वीट कर लिखा कि जरगो व अहरौरा जलाशय फिर से होगा लबालब, चुनार विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद मीरजापुर के किसान भाइयों के खेतों की सिंचाई में आ रही समस्याओं के निदान के क्रम में किसान भाइयों एवं किसान संगठनों के द्वारा निरंतर जरगो एवं अहरौरा जलाशय को भरने की माँग के दृष्टिगत विगत वर्ष अगस्त 2024 में मा० सिंचाई मंत्री जी से मिलकर व पत्र देकर समसपुर से गंगा का पानी लिफ्ट कराकर जरगो व अहरौरा जलाशय भरे जाने का अनुरोध किया था, जिसपर अब शासन के द्वारा सैद्धांतिक सहमति मिल चुका है, शीघ्र ही सर्वे का कार्य प्रारंभ होगा, जल्द ही मा० मुख्यमंत्री जी से मिलकर व्यक्तिगत रूप से अनुरोध कर योजना को मूर्तरूप दिलाकर धरातल पर उतारने का प्रयास होगा, इस योजना के क्रियान्वन से चुनार सहित जनपद मीरजापुर के बड़ी संख्या में किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान होगा, इन जलाशयों से 75 से अधिक नहरों में पानी की निर्बाध आपूर्ति होगी, जिससे 25 हजार हेक्टेयर से अधिक खेतों को सिंचाई की सुगम व्यवस्था मिल सकेगी, जब चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल के द्वारा सिंचाई मंत्री से मिलकर व उन्हें पत्र देकर ये मांग किया गया था, जिस प्रस्ताव पर शासन की सहमति बन गयी, तो वही दूसरी ओर किसानों संगठनों के द्वारा निरंतर मांग और चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल द्वारा सिंचाई मंत्री से मिलकर किसानों की समस्या का समाधान करने की जानकारी मिलते ही जनपद के एक जनप्रतिनिधि द्वारा सिर्फ वाहवाही लूटने को लेकर एक लेटर जारी किया गया था कि ये प्रस्ताव भी हमारा था, जब कि चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल द्वारा अपने फेसबुक हैंडिल पर लिखकर जनता को सच्चाई से अवगत करा दिया, गजब राजनीति चल रहा है भाइयो अपने मिर्ज़ापुर जनपद में, किसी की मेहनत का जबरजस्ती वाहवाही लूटने की होड़ सी मची है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel