मिर्ज़ापुर बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केशरवानी की सदस्यता समाप्त करने के लिए नगर पालिका के सभी सभासद एक जुट होकर आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर पत्रक सौंपा, दरसल पिछले कई महीनों से बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद व उनके पुत्री किर्ति केसरवानी एवं पुत्र नितिन केसरवानी, रवि केसरवानी द्वारा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी पर घोटाले सम्बंधित कई गंभीर आरोप लगाया गया था, जिसको लेकर बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केशरवानी की सदस्यता भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा पिछले दिनों पत्र जारी कर समाप्त कर दिया गया था, आज सभी सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पत्रक सौपते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष पर लगाये गए आरोपी अनर्गल एवं निराधार है, उनकी छवि और पालिका के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे, शासन-प्रशासन को गुमराह करने का भी काम किया जा रहा है, सभासदों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर इनकी सदस्यता समाप्त करने एवं कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ,