maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के जुझारू लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के गुजरात से लौटते की ख़बर लगते ही जनता दरबार मे उमड़ा जनसैलाब Posted : 12 January 2025

मिर्ज़ापुर के जुझारू लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के गुजरात से लौटते की ख़बर लगते ही जनता दरबार मे उमड़ा जनसैलाब

मिर्ज़ापुर जनपद के सबसे जुझारू लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के गुजरात से मिर्ज़ापुर लौटते की ख़बर लगते ही आज उनके आवास पर जनता दरबार मे अपनी समस्याओं को लेकर एक बड़ा जन जनसैलाब उमड़ पड़ा, हम बात कर रहे है, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की जो पिछले दिनों 08 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान मे विश्व पाटीदार समाज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात गए हुए थे, बीती रात शनिवार को विधायक जी के आने की ख़बर मिर्ज़ापुर जनपद के तमाम जनता को जानकारी मिलते ही आज पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के शुक्लहा स्थित आवास पर जनता दरबार मे अपनी समस्याओं को लेकर एक बड़ा जन जनसैलाब उमड़ पड़ा, विधायक जी ने बारी बारी से आए जनमानस की समस्याओं को सुना तथा उसका निस्तारण कराया, सवाल उठता है कि जनपद में एक से बढ़कर एक जनप्रतिनिधि जिसमे मंत्री से लेकर सांसद और विधायक मौजूद होने के बावजूद भी जनता अपनी समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के जनता दरबार में ही क्यों अपनी समस्या के समाधान का भरोसा करती है, खचाखच उमड़ी भीड़ क्या संदेश देना चाहती है , गौर करने वाली बात है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel