मिर्जापुर के विन्ध्याचल के पास ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस की B2 AC कोच नंबर 091353/C के नीचे से घुआ निकलता देख RPF उप निरीक्षक एसके सिंह द्वारा बिरोही स्टेशन पर सम्पर्क कर ट्रेन को बिरोही स्टेशन पर चेकिंग किया गया तो पता चला कि B2 AC कोच नंबर 091353/C के नीचे ब्रेक बाइंडिंग होने की वजह से धुआं निकल रहा था, फायर एक्सटिंग्विशर से व्हील को ठंडा कर सही कर आगे के लिए रवाना किया गया, इस दौरान करीब एक घंटे ट्रेन खड़ी रही, मौके पर थाना प्रभारी विंध्याचल जीआरपी चौकी प्रभारी RPF टीम मौजूद रही ,