maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित कर कैनवस क्रिकेट के समापन में पहुंचे Posted : 21 January 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित कर कैनवस क्रिकेट के समापन में पहुंचे

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दीपनगर बाजार के आधार संशोधन केंद्र पर पहुंचकर वहा पर मौजूद किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया, आधार संशोधन केंद्र पर बैठकर विधायक जी ने सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया, उसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सतेशगढ़ के ग्राम बरगवां में पिछले कई दिनों से चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, वुधयक जी खेल मैदान पर दोनों टीमो के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टास कराकर मैच शुरू कराया, विधायक जी के मौजूदगी में आज का फाइनल मैच पड़री एवं गोबरदहा के बीच बड़ा ही रोमांचक खेला गया, खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोवरदहा की टीम ने मुकाबला में जीत हासिल किया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान यशपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में मैदान के चारो तरफ दर्शक मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel