भदोही जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के कंसरायपुर बाईपास मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गयी, दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, कार की अगली सीट पर बैठे एक की मौत दर्दनाक मौत हो गयी, कार ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया, दरसल तेज रफ्तार अर्टिगा कार खड़े ट्रक में बाई तरफ से टकराई जिससे आगे सीट पर बैठा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया, इलाज के लिए ले जाते समय व्यक्ति की मृतक हो गयी, मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, कार नंबर यूपी-66 2122 जमुनीपुर कालोनी की प्रभावती देवी के नाम से पंजीकृत है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया,