maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर क्षेत्रीय भ्रमण किया Posted : 23 January 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर क्षेत्रीय भ्रमण किया

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज पचोखरा के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में पहुंचकर 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया, खेल क्रांति अभियान के अंतर्गत 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इस आयोजन मे एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो कुश्ती, कबड्डी सहित तमाम गेम पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेलके शुभारम्भ के बाद खेल शुरू हो गया है, उसके बाद विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण कर कही लोगो का हाल जाना तो कही लोगो से शिष्टाचार मुलाकात किया, उसके बाद राजगढ़ के ग्राम कोन भरुहवां व ग्राम धनसिरीयां, मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवा , और चुनार विधानसभा क्षेत्र के सीखड़ में कही दुःख प्रकट किया तो कही निधन की तेरहवीं में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel