मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के जेल पावर हाउस के जेई अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में डंकीनगंज क्षेत्र की कई गलियों में बिजली बिल बकाया को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान कई घरों के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया, बकायदारों से जल्द ही बकाये बिल को जमा करने को कहा गया, दरसल सरकार के द्वारा चलाये जा रहे, एक मुश्त समाधन योजना बकायदारों को लाभ देने के लिए लाया गया है, लेकिन बकायेदार जब इस योजना के तहत बकाया जमा करने को लेकर अपना रजिस्टेशन नही कराया तो आज जेल पावर हाउस के जेई अमित कुमार सिंह के नेतृत्व बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों के साथ डंकीनगंज क्षेत्र की सड़को व कई गलियों में बिजली बिल बकाया को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोगो के कनेक्शन को काटा गया है, उन्होंने कहा कि लगातार आगे ही चेकिंग अभियान चलता रहेगा,