मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र से पुलिस ने थाना कछवा पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के तीन फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना चील्ह पुलिस ने थाना कछवां पर पंजीकृत 038/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित फरार 1.रितिक मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या निवासी सौली बधवां थाना कछवां, 2.विशाल सरोज पुत्र नन्हकू सरोज निवासी सौली बधवां थाना कछवां, 3.अजय मौर्या पुत्र सुजीत मौर्या निवासी सौली बधवां थाना कछवा को गिरफ्तार किया गया, तीनो के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ,