मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के ब्लाक पटेहरा कला ग्राम मौजा डढ़िया मलुवा के रहने वाले एक आदिवासी व्यक्ति ने क्रिकेट के Dream 11 गेम में किस्मत बदल गयी, मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी दयाराम ने Dream 11 गेम में 45 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये की धनराशि जीत लिया है, मिर्जापुर पटेहरा कला ग्राम मौजा डढ़िया मलुवा के रहने वाले दयाराम ने अपने 15 वर्षीय बेटे के नाम Dream 11 गेम में 45 रुपये लगाकर एकाउंट खोल बाजी लगाई थी, जिसमे उसने 3 करोड़ रुपये जीत कर विजेता बन गए, दयाराम मड़िहान तहसील में एक अधिवक्ता के यहाँ मुंशी का काम किया करते है, मड़िहान के पटेहरा कला ग्राम मौजा डढ़िया मलुवा में गांव में कच्चे मकान में रहते है, आज उनकी किस्मत Dream 11 गेम में बदल गयी, और उन्होंने 03 करोड़ की धनराशि जीत ली, बताया गया कि कुल राशि मे से 90 लाख रुपया टैक्स काटकर दो करोड़ 10 लाख रुपया उनके एकाउंट में उन्हें प्राप्त हुआ है ,