मिर्जापुर जनपद में भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट दिखाई दिया, वक्फ संशोधन बिल के पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र व थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, जनपद के संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस प्रशासन विशेष नजर रख रही है, जिला प्रशासन की ओर से लोगो से अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखे, अफवाहों से बचने की सलाह दी गयी है, फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर नीतीश कुमार सिंह, सिटी सीओ विवेक जावला व भारी पुलिस बल मौजूद थी,