मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनो जनपद मिर्ज़ापुर, सोनभद्र व भदोही के अधिकारियों संग बैठक एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की जानकारी लिया गया, बैठक मुख्य विकास अधिकारी मिर्ज़ापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, सहित तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद रहे, समीक्षा बैठक में कार्यदायी उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि लेडुकी गांव परियोजना में 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है, 1676 कनेक्शन होना शेष है, मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 15 मई 2025 कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें, मेडिकल कालेज मिर्ज़ापुर में मल्टी पर्पज हाल की प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी, इसी तरह से अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए खराब प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई ,