मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने विंध्याचल मे चल रहे विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीती रात बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, कार्यक्रम में पहुंचने पर मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक को स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंटकर उनका स्वागत किया, उसके बाद विधायक जी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, शुभारम्भ के बाद कलाकारो ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सबके मन को मोह लिया, इस मौके पर विधायक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश की संस्कृति लोक गायन की विधा को कलाकारो ने ही जीवंत बनाए रखा है, लोगो की तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा, आज सुबह से ही मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए निकल पड़े, सर्वप्रथम विधायक जी विकासखंड पटेहरा के ग्राम भवानीपुर तिसही में संजयधर दुबे जी के पत्नी के निधन की तेरहवीं मे शामिल हुए, इसी तरह से ग्राम देवपुरा में रामकेश सिंह की पत्नी के निधन पर उनकी तेरहवीं मे शामिल होकर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की, उसके बाद क्षेत्र में कई गांव में भ्रमण कर लोगो का स्वास्थ्य लाभ एवं हाल चाल लिया ,