मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गांव में पैदल भ्रमण कर उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के शानदार 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे ग्रामीणों को सरकार के उपलब्धियां का बुकलेट वितरण किया, विधायक जी सर्वप्रथम मंडल राजगढ़ के ग्राम जमुई बाजार, उसके बाद विकासखंड पटेहरा के ग्राम बलहरा, मंडल राजगढ़ विकासखंड पटेहरा के ग्राम शोभी, ग्राम परसौना, ग्राम लूरकुठियाँ, मंडल शक्तेशगढ़ के ग्राम खम्मवा जमती, ग्राम रामपुर, मंडल अहरौरा के ग्राम भगौतीदेई, सत्यागंज अहरौरा, सहित दर्जनों गांव में पूर्व मंत्री व विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पैदल भ्रमण करते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के शानदार 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे क्षेत्रवासियों के घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां का ग्रामीणों को बुकलेट प्रदान कर सरकार की योजनाओं को गिनाया, इसके साथ ही आज विधायक जी का लोगो से शिष्टाचार मुलाकात करने का ताबड़तोड़ तूफानी दौरा भी जारी रहा, आज जनता दरबार मे लोगो की समस्याओं को सुन उसका निस्तारण कर, विधायक जी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब दो दर्जन गांव का दौरा किया, कही बीमार ग्रामीणों का हाल जानने पहुंचे, कही लोगो से शिष्टाचार मुलाकर करने पहुंचे, जिसकी वजह से जनपद के सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों में पूर्व मंत्री व विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का पलरा हमेशा भारी रहता है ,