maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर पालिका में छत्रपति शिवा जी हाल का मंत्री नन्दी ने किया उदघाट्न मड़िहान विधायक रहे साथ Posted : 25 March 2025

मिर्ज़ापुर नगर पालिका में छत्रपति शिवा जी हाल का मंत्री नन्दी ने किया उदघाट्न मड़िहान विधायक रहे साथ

मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के प्रधान कार्यालय में नवनिर्मित छत्रपति शिवा जी हाल का उदघाट्न करने प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के उपस्थिति मे मीटिंग हाल का फीता काटकर उदघाट्न किया, उनके साथ जनपद के लोक प्रिय मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल साथ साथ रहे, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनी थी और आज ही के दिन इस नवनिर्मित "श्री छत्रपति शिवाजी मीटिंग हाल" का लोकार्पण किया गया है, इस सरकार में आम जनता को योजनाओं से लाभान्वित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश को अपना परिवार माना है, इसी तरह सभी विधायकगण भी अपने विधानसभा को अपना परिवार मानते है, हम सब मिलकर काम कर रहे है, आज सरकार के आठ साल पूरा होने पर मीटिंग हाल को समर्पित किया गया है, उसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल नगर के भरुहना स्थित सरस्वती बिहार कॉलोनी मे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रविंद्र कुमार सिंह के यहां रामचरित मानस पाठ एवं प्रीतिभोज मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel