मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चैत्र नवरात्र पर रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में चल रहे विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र मणिपुर के कलाकारो द्वारा नृत्य व हरिहरपुर घराना का शास्त्रीय संगीत की आकर्षक प्रस्तुति किया, साथ ही इन कलाकारो के द्वारा मणिपुरी नृत्य के अलावा मार्शलआट्, बैण्ड धुन मार्शलआर्ट दिखाकर लोगो के मन को मोह लिया, प्रयागराज के कलाकार शिवानी मिश्रा के द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुति किया गया, तो वहीं अंजली तिवारी के द्वारा भजन व देवी गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी लोगो ने सराहना की ,