मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर खुला रेल कोच रेस्टोरेंट परिवार संग ट्रेन की बोगी में ले सकेंगे भोजन का आनंद Posted : 13 June 2024

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर खुला रेल कोच रेस्टोरेंट परिवार संग ट्रेन की बोगी में ले सकेंगे भोजन का आनंद

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर काफी दिनों से तैयार किया जा रहा , रेल कोच में रेस्टोरेंट का आज केंद्रीय राज्यमंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि डॉ0 एस पी पटेल ने लोकार्पण किया, रेल कोच में रेस्टोरेंट में आप मनपसंद व्यंजनों का परिवार संग आनन्द ले सकेंगे , ये रेस्टोरेंट सिटी की तरफ गेट नंबर 2 पर रेलवे के पुराने एसी टू कोच को अंदर से रेस्टोरेंट का लुक देकर बनाया गया है, ऐसा रेस्टोरेंट अभी यूपी के लखनऊ, बरेली, वाराणसी, झांसी, आगरा कैंट, प्रयागराज जंक्शन में ही रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा का लोग आनंद लिया करते थे , लेकिन अब मिर्जापुर में भी इसका शुभारंभ हो गया है, यात्री या आम जनमानस अब इस रेल कोच रेस्टोरेंट (श्री मार्केटिंग सर्विस) में वेज खाना खाने का आनन्द ले सकते है, इस रेस्टोरेंट में एक साथ 72 लोगो के बैठने की क्षमता है, यहां यात्री एक साथ वेज के अलावा अन्य मनपसंद खाने चाय वगैरह का स्वाद ले सकेंगे, रेस्टोरेंट के स्वामी नारायण पाठक ने बताया कि रेस्टोरेंट में रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता, चाय, कॉफी, कटलेट आदि सामान मिलेगा , पकौड़ा, समोसा आदि की वैरायटी भी रखी गई है,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel