मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक की पहल काफी इन्तेजार के बाद लखनिया दरी खोला गया Posted : 03 August 2023

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक की पहल काफी इन्तेजार के बाद लखनिया दरी खोला गया

मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह की पहल पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर आज से पूर्ण रूप से अहरौरा के लखनिया दरी पर्यटक स्थल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है , आज 1:30 बजे के आस पास जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नवनीत सहेरा ने लखनिया दरी पर्यटक स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर लखनिया दरी गेट के ताले को सैलानियों के आगमन के लिए खोल दिया , हम आपको बता दे पिछले वर्ष स्नान के दौरान कई सैलानियों की डूबने से मौत हो जाने से जिला प्रशासन ने लखनिया दरी को बन्द कर दिया गया था , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल की पहल पर लखनिया दरी में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम कराते हुए आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश से लखनिया दरी पर्यटक को सैलानियों के लिए खोल दिया गया , पर्यटक स्थल पर मांस, मदिरा पर पूर्ण प्रबंधत लगाया गया है , अगर कोई पर्यटक मांस या मदिरा का सेवन करता पाया गया तो उसके ऊपर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए लखनिया दरी पर्यटक स्थल से बाहर कर दिया जाएगा ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel