मिर्ज़ापुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीएलजे ग्राउंड में सरकार के आठ साल पूरे होने पर एक विशाल जनसभा को संम्बोधित किया, उसके बाद मुख्यमंत्री जी विन्ध्याचल पहुंच माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में मातारानी के दर्शन पूजन कर विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिनंदन इस बात का है कि हमारे जनप्रतिनिधि चुनकर जाते है इसके पीछे आपका आशीर्वाद डबल इंजन की सरकार को प्राप्त होता है, तब सरकार अच्छी योजनाओं को लेकर आपके पास आती है, आज मिर्ज़ापुर में 500 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात जनपद को प्राप्त हो रही है, लेकिन मैं धन्यवाद और आभार व्यक्त करने इसलिए भी आया हूं, कि लगातार डेढ़ महीना तक विन्ध्याचल में भीड़ का जमावड़ा मां विंध्यवासिनी धाम में बना रहा, और जनता जनार्दन श्रद्धालुओ की सेवा कर रही थी, मुख्यमंत्री ने कहा की आस्था भी आर्थिक आजीविका का आधार बन सकता है, इस महाकुंभ ने इसका मार्ग प्रशस्त किया, मुख्यमंत्री ने आगे कहा की मां विंध्यवासिनी का यह कॉरिडोर विकसित होने के बाद विन्ध्याचल लाखों लाख श्रद्धालु आ रहे हैं,