मिर्जापुर मड़िहान तहसील क्षेत्र के कुनबिया जंगल में भीषड़ आग लग गयी, धू धू कर जंगल जल रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर बाद की बतायी गयी है, आग लगे जंगल में दमकल की गाड़ी पहुंचने के लिए कोई रास्ता न होने की वजह से वन विभाग के रेंजर दरोगा सिपाही सभी लोग आग बुझाने में जुटे हुए है, आग लगने से सैकड़ों पेड़ जल चुके है, गर्मी शुरू होते ही तेज धूप से जंगल की लकड़ी, पेड़, पत्ते सूखने की वजह से जंगलों में आगजनी की घटना शुरू हो जाती है,